मनरेगा को और महत्तव दे मोदी सरकार
आज दिनांक 8 जून 2020 को लखनऊ से प्रकाशित ‘दैनिक जागरण’ हिंदी समाचार पत्र में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी द्वारा लेख पढ़कर बड़ा आश्चर्य हुआ कि इटली में पैदा होने वाली तथा वहां से शिक्षा ग्रहण करने वाली महिला हिंदी में इतना अच्छा लेख कैसे लिख सकती हैं ( और सोनिया गाँधी की हिंदी को सब जानते ही हैं). समाचार पत्र के संपादक को यह लेख प्रकाशित करने के पहले सोचना चाहिए था कि क्या सोनिया गाँधी स्वम् हिंदी में ऐसा लेख लिख सकती हैं. मेरा मानना है कि यह लेख किसी कांग्रेसी नेता द्वारा लिखा गया है तथा सोनिया गाँधी के नाम से प्रकाशित किया गया है. मैं देश-विदेश के सभी लोगों से उनके विचार जानना चाहता हूँ कि यह सही है या गलत. सोनिया गाँधी ने मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए ही यह लेख लिखवाया है तथा अपनी नाकाम कांग्रेसी सरकार की खूब वाह-वाही की है.