देश का उभरता राष्ट्रवादी इंसान

देशवासियों, आप सभी लोगों ने देखा है कि इस समय हमारे देश में एक ही इंसान ऐसा है जो एक पत्रकार होने के नाते अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभा रहा है. उसने एक चैनल स्वम् बड़ी मेहनत से खड़ा किया है जिसका नाम ‘रिपब्लिक भारत’ है. वो इंसान है ‘अर्नब गोस्वामी’ जो देश के सभी पत्रकारों से अलग है. वो सच बात कहने से किसी से भी नहीं डरता. सर्वप्रथम उसने मुंबई, महाराष्ट्र में पालघर में दो साधुओं की पुलिस के मौजूद होने के बावजूद हत्या को उजागर किया तथा फिर सुशांत सिंह राजपूत की महाराष्ट्र सरकार द्वारा बताई गई आत्महत्या का सच उजागर किया तथा दिशा सालियान की आत्महत्या को भी हत्या के रूप में उजागर किया. इन सबके कारण ही महाराष्ट्र सरकार उसको किसी न किसी मामले में फंसाने की साजिश कर रही है. मैंने देखा है कि देश के हर कोने से उसके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं तथा कई विदेशी लोग भी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. मैं समझता हूँ कि अगर ऐसा व्यक्ति चैनल चलाने के बजाये राजनीति में प्रवेश कर जाए तो हमारे देश के भाग्य बदल सकते हैं क्योंकि राजनीति में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस तरह की सच्ची बात कहने की हिम्म...