इनकम टैक्स बचाने का नायाब तरीका

Attribution: Alpha Stock Images - http://alphastockimages.com/ Original Author: Nick Youngson - link to - http://www.nyphotographic.com/ Original Image: https://www.thebluediamondgallery.com/handwriting/i/income-tax.html Modified by the Author क्या हममे से किसी ने ठंडे दिमाग से इस बात पर विचार किया है कि देश के कुछ पूंजीपति लोग बड़े-बड़े मंदिर तथा धर्मशालाएं क्यों बनवाते हैं? क्यों गर्मियों के दिनों में प्याऊ लगवाते हैं? किसी ने इस राज से कभी पर्दा उठाना उचित नहीं समझा? अक्सर लोग सोचते हैं कि सेठ जी बड़े परोपकारी तथा धार्मिक विचारों के हैं तथा इनकी धर्म तथा ईश्वर में गहरी आस्था है तथा धनवान होने के कारण इनके पास धन की कोई कमी नहीं है इसलिए यह इन नेक कामों पर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ख़ुशी से खर्च करते हैं. मेरे विचार से जनता का यह सोचना कतई ठीक नहीं है. अगर हम गहराई से इस बात पर विचार करें तो पायेंगें कि इन धन्ना-सेठों का धर्मार्थ ट्रस्ट बनवाकर इन पवित्र क...