Posts

Showing posts with the label shaadi

नारी का दुखी जीवन- दोषी कौन ?

Image
  शादी के बाद एक भारतीय नारी का जीवन नारकीय हो जाता है. ये अक्सर कई मामलों में देखा गया है. लड़की शादी के पहले अपने माँ-बाप के लाड प्यार में अपना बचपन बिताती है. वे उसके अपने सगे होते हैं और उसका जान से ज्यादा ख्याल भी रखते हैं. आजकल देखा गया है कि शादी के बाद अधिकतर मामले में उसके मायके वालों से अक्सर अधिक दहेज़ की मांग करते रहते हैं. जब उनकी अधिक दहेज़ की मांग उसके मायके वालो द्वारा पूरी करने में अपनी असमर्थता दर्शाते हैं तो वो शादीशुदा महिलायों को हर तरह से प्रताड़ित करते हैं. कई दिनों तक भूखे पेट रखते है. एक मामले में यहाँ तक देखा गया कि ससुराल वाले उसे कुत्ते की जंजीर में बांधकर तरह-तरह की यातनाएं देते हैं. हमारे देश के महिला आयोग ने नारी के दुखी जीवन से छुटकारा दिलाने में काफी काम किया है लेकिन यह ऊंट के मुहं में जीरा जैसा है. इतने विशाल देश में हम सभी नारियों को उनके दुखी जीवन से छुटकारा नहीं दिला पाए हैं. हमारी केंद्रीय सरकार द्वारा विभिन्न प्रदेशों की नारियों को उनके दुखों से निजात दिलाने की ओर और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. अक्सर देखा गया है कि जब एक पत्नी को उसकी सास...