Posts

Showing posts with the label AC

रेलयात्रा में ध्यान देने योग्य बातें

Image
  हम अपने देश के यात्रियों द्वारा रेलयात्रा करते समय आवश्यक सावधानियों को बताना चाहते हैं. 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे बिना टिकट तथा 12 वर्ष तक के बच्चे आधे टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक के पुरुष तथा महिलाएं) अब सभी ट्रनों तथा सभी श्रेणियों के किराये में 30 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं. यात्रा में आयु प्रमाण-पत्र साथ रखना आवश्यक है. सुपरफास्ट ट्रेनों में अतिरिक्त चार्ज देकर ही यात्रा करनी चाहिए. नियमित टिकट के बिना यात्रा करने पर न्यूनतम जुर्माना 250 रूपये लगता है. टिकट अधिकतर अधिकृत एजेंट या रेलवे काउंटर से ही खरीदना चाहिए. वेटिंग लिस्ट: यदि ट्रेन छूटने तक RAC में नाम न आया हो तो अधिकृत अधिकारी की अनुमति के बिना (रिज़र्व डिब्बे में) यात्रा न करें. राजधानी, शताब्दी एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को यात्रा करने पर जुर्माना देय है. तत्काल: यात्रा तिथि के पहले दिन प्रातः 8 बजे से 200 रुपया, वातानुकूलित 2 टियर 150 रुपया, वातानुकूलित 3 टियर यात्रा शुल्क 50 रुपया, कुर्सियान एवं शयनयान में तत्काल रिसर्वेशन शुल्क देकर, फोटोयुक्त ...