Posts

Showing posts with the label 1000

भारत देश का एक ही राष्ट्रवादी चैनल

Image
  हमारे देशवासियों ने अपने देश के लुटियन तथा अन्य चैनलों की कारगुजारियों को अच्छे से समझ लिया है कि देश के कांग्रेस राज्य के दौरान जो टी.वी. चैनल खूब फले-फूले, वो एक तरफ़ा उन्ही खबरों का प्रसारण करते थे जो कांग्रेसी सरकारों की तारीफ करती थीं तथा झूठी ख़बरें ही प्रसारित करती थीं. देश की विभिन्न उत्पादक कम्पनियां अधिकतर अपने उत्पादों के विज्ञापन इन्हीं चैनल को देती थीं. कुछ वर्ष पहले भारत में एक ऐसा टी.वी. चैनल शुरू हुआ जिसने विज्ञापन पाने का लालच न करके देश की उन ख़बरों का प्रसारण करना शुरु किया जो सारे देश के हित में हैं. इस चैनल का नाम है ‘रिपब्लिक भारत’. इसने सर्वप्रथम पालघर की उस दुखद घटना का सच्चा प्रसारण किया जिससे देश की जनता की आँख खुली तथा महाराष्ट्र सरकार सकते में आ गयी. उसके बाद सुशांत सिंह हत्याकांड तथा दिशा साल्यान की हत्या के बाद जिसपर सरकार ने लीपापोती की तथा उसे आत्महत्या बताया. लेकिन इस चैनल को ये बात हज़म नहीं हुई क्योंकि उसके अनुसार उसके पास पुख्ता सबूत हैं कि इन दोनों की हत्याएं की गयीं हैं तथा इसमें बौलीवुड माफिया की तथा वहां के मुख्यमंत्री की मिलीभगत है. इसी कारण...