देश का उभरता राष्ट्रवादी इंसान


 

देशवासियों, आप सभी लोगों ने देखा है कि इस समय हमारे देश में एक ही इंसान ऐसा है जो एक पत्रकार होने के नाते अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभा रहा है. उसने एक चैनल स्वम् बड़ी मेहनत से खड़ा किया है जिसका नाम ‘रिपब्लिक भारत’ है. वो इंसान है ‘अर्नब गोस्वामी’ जो देश के सभी पत्रकारों से अलग है. वो सच बात कहने से किसी से भी नहीं डरता. सर्वप्रथम उसने मुंबई, महाराष्ट्र में पालघर में दो साधुओं की पुलिस के मौजूद होने के बावजूद हत्या को उजागर किया तथा फिर सुशांत सिंह राजपूत की महाराष्ट्र सरकार द्वारा बताई गई आत्महत्या का सच उजागर किया तथा दिशा सालियान की आत्महत्या को भी हत्या के रूप में उजागर किया. इन सबके कारण ही महाराष्ट्र सरकार उसको किसी न किसी मामले में फंसाने की साजिश कर रही है.

मैंने देखा है कि देश के हर कोने से उसके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं तथा कई विदेशी लोग भी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. मैं समझता हूँ कि अगर ऐसा व्यक्ति चैनल चलाने के बजाये राजनीति में प्रवेश कर जाए तो हमारे देश के भाग्य बदल सकते हैं क्योंकि राजनीति में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस तरह की सच्ची बात कहने की हिम्मत रखते हैं. मैं अपने सभी प्रबुद्ध देशवासियों से अपील करना चाहता हूँ कि वे सभी अर्नब गोस्वामी को अपनी स्वम् की राजनीतिक पार्टी बनाने का अनुरोध करें तथा मुझे पूरा विश्वास है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व अर्नब गोस्वामी ने अपनी स्वम् की राजनीतिक पार्टी बना ली तो उनके सामने देश की कोई भी पार्टी टिक नहीं पायेगी तथा अर्नव गोस्वामी ही देश के भावी प्रधानमंत्री होंगे. उनके साथ प्रबुद्ध पत्रकारों की एक ऐसी लम्बी-चौड़ी टीम है जो हमारे देश के नागरिकों की सब प्रकार से सेवा कर सकती है.


Comments

Popular posts from this blog

Teachings of “Swami Vivekananda”

भारत देश का एक ऐसा प्रदेश है जहाँ के मुद्दे भी रेलगाड़ी में सफ़र करते हैं

NIOS: हाई स्कूल परीक्षा में गणित का अनिवार्य न होना