Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोना महामारी के दौरान योगी की सराहना करना आवश्यक

Image
मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करने से अपने को रोक नहीं पा रहा हूँ. किसी को पता भी नहीं कि वो खाने के पैकेट, राशन लेकर जरूरतमंद तक पहुंचाते हैं तथा इसके बारे में किसी से बात नहीं करते. वो समाज का ऐसा चमकदार चेहरा हैं कि इस दौर में अपने जज्बे को कायम कर रखा है. उन्होंने इस कठिन दौर में दूसरे का सहारा बनकर हमें एक रास्ता दिखाया है. अबतक प्रदेश के किसी अंचल में लॉक-डाउन के कारण जगह-जगह इस काम को अंजाम दे रहे हैं. सरकार तथा समाज द्वारा दायित्व निर्वहन का ये असाधारण नमूना है जिसके लिए सरकार के मुखिया योगी जी तथा उनके तंत्र को भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूँ. इससे कर्म-वीरों का हौंसला बुलंद होता है. अबतक मैंने किसी अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसा उत्कृष्ट कार्य करते हुए नहीं देखा है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का वर्तमान मुख्यमंत्री योगी पर हमला

Image
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्तमान मुख्यमंत्री योगी पर बेबुनियाद बातों का ऐसा आक्रमण किया है वो बिल्कुल अनुचित है. कोरोना महामारी से केंद्रीय सरकार द्वारा देशवासियों के हित में तमाम कल्याणकारी कदम उठाये जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी प्रदेश के निवासियों के कल्याण के लिए कई महतवपूर्ण कदम उठा रहे हैं इसके बावजूद अखिलेश यादव उन्हें सहयोग देने के बजाय उनपर अनर्गल आरोप लगा रहें हैं. अखिलेश यादव ने पिछले लोक-सभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए बसपा से गठबंधन किया था. इससे समाजवादी पार्टी को तो कोई लाभ नहीं हुआ उल्टा बसपा जो प्रदेश में अपनी चमक खो चुकी थी लोक-सभा चुनाओं में सपा से अधिक सीटें पा गई. इसके बाद अखिलेश यादव ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया. जब अखिलेश यादव ने देखा कि अब वे भाजपा को परास्त नहीं कर सकते तो दिन-प्रतिदिन नए-नए आरोप लगाने लगे. अखिलेश यादव भी अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह ही केवल मुसलमानों के रहनुमा बने हुए हैं. कुछ दिन पूर्व उन्होंने भाजपा पर हमला बोलकर कहा है कि उसे आजमखान तथा उनके परिवार वालों को जेल से त...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्त्तव्य परायणता

Image
कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का 90 वर्ष की आयु में AIMS, नयी दिल्ली में निधन हो गया. उस समय मुख्यमंत्री लखनऊ में अपने आवास पर कोरोना महामारी के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहे थे. उन्होंने इस विचार-विमर्श को छोड़ कर जाना उचित नहीं समझा तथा कर्तव्य निभाना उचित समझा. मैं लोगों से ये प्रश्न पूछना चाहता हूँ कि क्या उन्होंने आजतक इस तरह के मामले के बारे में सुना है. मोदी जी के प्रधानमंत्री पद पर न रहने के बाद भारत देश में सबसे उपयुक्त नेता हमें योगी जी ही लगते हैं. मेरा सुझाव है कि देश में जहाँ-जहाँ चुनाव होने वाले हैं वहां योगी जी को भी चुनाव-प्रचार करने का सुव-अवसर प्रदान किया जाये. इससे भारत देश को सोचने के बारे में मजबूर होना पड़ेगा कि हमारे देश में आज के युग में मोदी जी के अलावा ऐसे भी नेता हैं जो देशहित में अपने व्यक्तिगत हितों का ध्यान नहीं देते तथा देशसेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं.

कोरोना संकट पर अमेरिका की साख दावं पर

Image
संकट के समय पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है. स्तिथि अभी भी काफी डरावनी है. अमेरिका का नेतृत्व कोरोना वायरस के द्वारा पैदा हुए संकट से बदनामी उठा रहा है. बदनामी को रोक पाने में पूरा विश्व उसकी आलोचना कर रहा है. अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा परेशान है. पूरे विश्व में सबसे अधिक केस आज की तारीख में अमेरिका में ही हैं. 4,55,454 केस हैं तथा मौतें 16,114 हो चुकी हैं. अभी तक दुनिया के सारे देशों की उम्मीदें अमेरिका पर टिकी हुईं थीं जबकि मौजूदा हालात ये हैं कि वो स्वम् अपने देश में इस महामारी से नहीं निपट पा रहा है. अमेरिका की साख की विश्वनीयता भी कम हो रही है. Covid - 19 की महामारी के वैश्विक केंद्र में वो आ गया है. वहां के राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रारंभ में इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि ये बीमारी फ्लू तथा सड़क दुर्घटनाओं से मिलती जुलती है. अभी हाल ही में राष्ट्रपति ट्रम्प ने हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी से सहायता की गुहार लगायी जिसे हमारे कल्याणकारी प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. ‘ भारत जिंदाबाद. ’

Curfew was imposed in Sadar Cantonment area of Lucknow, UP, India

Image
Few days back 12 individuals of tablighi   markaz jamaat (तबलीगी मरकज़ जमात) stayed in ali jaan Masjid (Mosque) situated in Sadar Cantonment, Lucknow the Capital of Uttar Pradesh in India. Initially they participated in a meeting of tablighi society. All others even foreigners participated in this meeting. After 48 Hours of their departure Curfew was imposed up to 48 Hours and all the area was ceased . It was ordered by the Army Administration. Now this is a form of control of corona epidemic. This is done to check infection of corona. This Mosque is situated at a distance of 400 Meters from Cantt Police Station. There is a great rush near the Mosque. After arrival of these 12 individuals they took round of the whole area. After Police Action about 74 arrest has been made and the infected have been admitted to Balrampur Hospital, Lucknow. The individuals who attended the meeting in Delhi have been quarantined. Now I feel that no one can escape from the arrest and they...

China is busy in making Money under the guise of corona

Image
No doubt that China is responsible for creating trouble in the whole World in the form of dangerous disease now is busy in making Money under the guise or in the basis of corona epidemic. In the matter of help they are ( Xi Jinping & china) selling medical equipment and other things to the other Countries. It is my belief that this practice is also followed with Super Power America. As USA is also compelled to take this type of help on high cost. India is also in the same position. Other Countries are also compelled to take this help. All Countries are not aware of their bad intentions. The specialists have judged this and they have advised the whole World about their bad tactics. China is trying to control media. I would Pray to God to alert the whole World about the tactics of china.

Non-sense Behaviour of jihadist

Image
Different parts of India especially Hyderabad, Indore, Bengaluru, Lucknow infected from coronavirus patients are attacking Doctors, Health workers, Police Personals. Most of them  those have attended tablighi  jamaat  markaz (तबलीगी जमात मरकज़) or tablighi   markaz jamaat .   After attending this tablighi  jamaat  markaz  they were spitting openly, knowing by spitting they are increasing the chances of spreading coronavirus in other individuals, because this is infectious disease. They must know that every Panth, Majhab (पंथ, मजहब) is for the welfare of the Humanity. I am not able to understand that what type of Lesson has been given to the trainees that defames the society which has imparted this type of trainings. We should raise our voices against such type of trainings which is not devoted to the betterment of Humanity. This is pure foolishness and cowardness. The whole Humanity is unhappy with such type of activities. I...

960 Foreigners Registered In Black-List

Image
The people of foreign countries have violated rules & regulations and have participated in a program of tablighi  jamaat  markaz. They have spread corona virus in different parts of India. The Home-Ministry of India have cancelled Visa of 960 individuals. The names of those have been placed in black-list. The same have been closed forever. I have come to know that there is a man who is working in K.G.M.C. he has gone to attend the meeting after taking leave from the Hospital. After some Time he has come back and attended his duty. The other staff working with him has refused to work with him. The staff have a fear that as the corona is an infectious disease and can take in grip the other staff. Recently 12 tablighi were hiding in a Masque in Sadar, Lucknow. It is come to notice that Food was served to them by a local leader. Now UP Police have taken action to arrest them and send them to Hospital. UP Government is firm to take stern action against them. ...