कोरोना संकट पर अमेरिका की साख दावं पर




संकट के समय पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है. स्तिथि अभी भी काफी डरावनी है. अमेरिका का नेतृत्व कोरोना वायरस के द्वारा पैदा हुए संकट से बदनामी उठा रहा है. बदनामी को रोक पाने में पूरा विश्व उसकी आलोचना कर रहा है.
अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा परेशान है. पूरे विश्व में सबसे अधिक केस आज की तारीख में अमेरिका में ही हैं. 4,55,454 केस हैं तथा मौतें 16,114 हो चुकी हैं. अभी तक दुनिया के सारे देशों की उम्मीदें अमेरिका पर टिकी हुईं थीं जबकि मौजूदा हालात ये हैं कि वो स्वम् अपने देश में इस महामारी से नहीं निपट पा रहा है.
अमेरिका की साख की विश्वनीयता भी कम हो रही है. Covid-19 की महामारी के वैश्विक केंद्र में वो आ गया है. वहां के राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रारंभ में इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि ये बीमारी फ्लू तथा सड़क दुर्घटनाओं से मिलती जुलती है.
अभी हाल ही में राष्ट्रपति ट्रम्प ने हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी से सहायता की गुहार लगायी जिसे हमारे कल्याणकारी प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. भारत जिंदाबाद.

Comments

Popular posts from this blog

Teachings of “Swami Vivekananda”

NIOS: हाई स्कूल परीक्षा में गणित का अनिवार्य न होना

960 Foreigners Registered In Black-List