कोरोना महामारी के दौरान योगी की सराहना करना आवश्यक
मैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करने से अपने को रोक नहीं
पा रहा हूँ. किसी को पता भी नहीं कि वो खाने के पैकेट, राशन लेकर जरूरतमंद तक
पहुंचाते हैं तथा इसके बारे में किसी से बात नहीं करते. वो समाज का ऐसा चमकदार चेहरा
हैं कि इस दौर में अपने जज्बे को कायम कर रखा है. उन्होंने इस कठिन दौर में दूसरे
का सहारा बनकर हमें एक रास्ता दिखाया है.
अबतक
प्रदेश के किसी अंचल में लॉक-डाउन के कारण जगह-जगह इस काम को अंजाम दे रहे हैं.
सरकार तथा समाज द्वारा दायित्व निर्वहन का ये असाधारण नमूना है जिसके लिए सरकार के
मुखिया योगी जी तथा उनके तंत्र को भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूँ. इससे कर्म-वीरों का
हौंसला बुलंद होता है. अबतक मैंने किसी अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसा
उत्कृष्ट कार्य करते हुए नहीं देखा है.
Comments
Post a Comment