Posts

Showing posts from March, 2021

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय NIOS द्वारा हाई स्कूल और इंटर में विभिन्न विषयों की शिक्षा

Image
  यह देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जिसके द्वारा लोग घर बैठे मात्र 5 विषय लेकर हाई स्कूल पास कर सकते हैं. जबकि देश के हर राज्य के बोर्डों में 6 विषय लेना अनिवार्य है. मैं ये भी बताना चाहता हूँ कि इस प्रणाली द्वारा घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने के बाद वही प्रमाण पत्र दिया जाता है जो CBSE बोर्ड द्वारा दिया जाता है. मैं देश के विद्यार्थियों को ये भी बताना चाहता हूँ कि इस प्रणाली द्वारा इंटर पास करने के बाद एक नवयुवक तथा नवयुवती को राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा वर्ग C में नौकरी मिल सकती है. इसमें शिक्षा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की उम्र मात्र 14 वर्ष की होनी चाहिए. यदि कोई कक्षा 8 पास है तो वो आसानी से इसमें हाई स्कूल की परीक्षा दे सकता है तथा अगर वो कक्षा 8 पास नहीं है तो वो स्वम् प्रमाणित करके यह बता सकता है कि उसमें इतनी योग्यता है कि वो घर बैठे पढाई करके हाई स्कूल पास कर सकता है. मेरे मतानुसार ये इतनी अच्छी सुविधा केंद्र सरकार ने दी है जिसके द्वारा एक गरीब परिवार भी अपने बच्चों को हाई स्कूल तथा इंटर परीक्षा पास करवा के सरकारी नौकरी का सपना देख सकता ह

मुक्त विध्यालय द्वारा एक औसत बुद्धि के छात्र को मात्र 5 विषय लेकर हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पास करना

Image
  हमारी वेबसाइट http://www.allinone-online.com/ देखने वाले दर्शकों को मैं बताना चाहता हूँ कि जहाँ औपचारिक शिक्षा द्वारा राज्य शिक्षा बोर्डों में हाई स्कूल पास करने के लिए 6 विषयों में परीक्षा देनी पड़ती है वहीँ केंद्रीय सरकार की मेहरबानी के कारण मुक्त विध्यालय में एक छात्र को मात्र 6 विषय ही लेने पड़ते हैं. इसके अलावा उसे गणित विषय में परीक्षा देनी आवश्यक नहीं है. इन विषयों में तीनो वर्गों को एक में मिला दिया गया है. सूची अ में अंग्रेजी तथा तमाम भारतीय भाषाएँ दी गयीं हैं उनमें से कोई दो भाषाएँ लेनी पड़ती हैं. सूची ब में कला, विज्ञान, वाणिज्य विषयों को एक साथ कर दिया गया है. इसमें से कोई 3 विषय चुनने पड़ते हैं. मैं अपने देश के औसत बुद्धि के लोगों को एक सलाह देना चाहता हूँ कि वो सूची अ से 2 यानी हिंदी तथा अंग्रेजी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में कुल 2 विषय लें तथा सूची ब में सामजिक विषय, व्यापार पद्धति तथा भारतीय संस्कृति तथा विरासत ले सकते हैं. इन विषयों में इतने आसान और रोज मर्रा के काम आने वाले अद्ध्याय शामिल किये गए हैं. इनमें सबसे अच्छा विषय भारतीय संस्कृति तथा विरासत है. इसी तरह इंटरमी

हमारे देश के लिए राष्ट्रीय मुक्त शिक्षा प्रणाली (NIOS) एक वरदान

Image
  हमारी केंद्र सरकार द्वारा पिछले विगत वर्षों से लागू की गयी हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए एक ऐसा विकल्प दिया है जिससे अधिक उम्र के लोग तथा कम से कम 14 वर्ष के ऊपर के विध्यार्थी घर बैठे दूसरा काम करते हुए पास कर सकते हैं तथा उसके बाद इतना शिक्षित हो सकते हैं कि उन्हें ग्रुप-C की सरकारी नौकरी मिल सके. वे राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के कार्यालयों में नौकरी प्राप्त करने के अधिकारी होंगे. कोई भी व्यक्ति जो मुक्त शिक्षा प्रणाली द्वारा पत्राचार के माध्यम से घर बैठे इन परीक्षाओं को पास करेगा वो देश में राज्य सरकारों के शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के बराबर ही होगा. सरकारी नौकरी मिलने में उसे उस छात्र तथा औपचारिक शिक्षा प्राप्त छात्र के बीच कोई अंतर नहीं होगा यानी उसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बराबर ही माना जायेगा. राज्य के शिक्षा बोर्डों की तरह यहाँ एक छात्र को 6 विषयों के स्थान पर मात्र 5 विषयों में परीक्षा देनी होगी. यानी उसे एक विषय में कम परीक्षा देनी होगी. वर्तमान आदेशों के मुताबिक एक छात्र को वर्ग– अ से 2 भाषाएँ तथा वर्ग– ब से 3 विषय लेन