राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय NIOS द्वारा हाई स्कूल और इंटर में विभिन्न विषयों की शिक्षा

 


यह देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जिसके द्वारा लोग घर बैठे मात्र 5 विषय लेकर हाई स्कूल पास कर सकते हैं. जबकि देश के हर राज्य के बोर्डों में 6 विषय लेना अनिवार्य है. मैं ये भी बताना चाहता हूँ कि इस प्रणाली द्वारा घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने के बाद वही प्रमाण पत्र दिया जाता है जो CBSE बोर्ड द्वारा दिया जाता है. मैं देश के विद्यार्थियों को ये भी बताना चाहता हूँ कि इस प्रणाली द्वारा इंटर पास करने के बाद एक नवयुवक तथा नवयुवती को राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा वर्ग C में नौकरी मिल सकती है.

इसमें शिक्षा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की उम्र मात्र 14 वर्ष की होनी चाहिए. यदि कोई कक्षा 8 पास है तो वो आसानी से इसमें हाई स्कूल की परीक्षा दे सकता है तथा अगर वो कक्षा 8 पास नहीं है तो वो स्वम् प्रमाणित करके यह बता सकता है कि उसमें इतनी योग्यता है कि वो घर बैठे पढाई करके हाई स्कूल पास कर सकता है. मेरे मतानुसार ये इतनी अच्छी सुविधा केंद्र सरकार ने दी है जिसके द्वारा एक गरीब परिवार भी अपने बच्चों को हाई स्कूल तथा इंटर परीक्षा पास करवा के सरकारी नौकरी का सपना देख सकता है.  

Comments

Popular posts from this blog

Teachings of “Swami Vivekananda”

भारत देश का एक ऐसा प्रदेश है जहाँ के मुद्दे भी रेलगाड़ी में सफ़र करते हैं

NIOS: हाई स्कूल परीक्षा में गणित का अनिवार्य न होना