मुक्त विध्यालय द्वारा एक औसत बुद्धि के छात्र को मात्र 5 विषय लेकर हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पास करना
हमारी वेबसाइट http://www.allinone-online.com/ देखने वाले
दर्शकों को मैं बताना चाहता हूँ कि जहाँ औपचारिक शिक्षा द्वारा राज्य शिक्षा बोर्डों
में हाई स्कूल पास करने के लिए 6 विषयों में परीक्षा देनी पड़ती है वहीँ केंद्रीय
सरकार की मेहरबानी के कारण मुक्त विध्यालय में एक छात्र को मात्र 6 विषय ही लेने
पड़ते हैं. इसके अलावा उसे गणित विषय में परीक्षा देनी आवश्यक नहीं है. इन विषयों
में तीनो वर्गों को एक में मिला दिया गया है. सूची अ में अंग्रेजी तथा तमाम भारतीय
भाषाएँ दी गयीं हैं उनमें से कोई दो भाषाएँ लेनी पड़ती हैं. सूची ब में कला,
विज्ञान, वाणिज्य विषयों को एक साथ कर दिया गया है. इसमें से कोई 3 विषय चुनने
पड़ते हैं.
मैं अपने देश के औसत बुद्धि के लोगों को एक सलाह देना चाहता हूँ कि
वो सूची अ से 2 यानी हिंदी तथा अंग्रेजी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में कुल 2 विषय
लें तथा सूची ब में सामजिक विषय, व्यापार पद्धति तथा भारतीय संस्कृति तथा विरासत
ले सकते हैं. इन विषयों में इतने आसान और रोज मर्रा के काम आने वाले अद्ध्याय
शामिल किये गए हैं. इनमें सबसे अच्छा विषय भारतीय संस्कृति तथा विरासत है.
इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए एक छात्र को भी सूची अ
में से 2 भाषाएं तथा सूची ब से कोई 3 विषय लेने पड़ते हैं. मैं सलाह देना चाहता हूँ
कि एक औसत बुद्धि के छात्र को सूची अ में अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओँ में से कोई एक
भाषा लेनी चाहिए. सूची ब में नागरिक शास्त्र, अर्थ शास्त्र तथा समाज शास्त्र लेना
चाहिए.
कोई भी औसत बुद्धि का छात्र मुक्त विध्यालय से हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा पास करके केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के कार्यालयों में ग्रुप C में सेवा करने के लिए आवेदन कर सकता है.
Comments
Post a Comment