जब कोई आपको देखने आये

 


जब किसी अविवाहित लड़की को वर पक्ष के लोग देखने आयें तो उनके सामने अचानक नहीं आना चाहिए. वर पक्ष वालों के आने के पहले घर को खूब स्वच्छ तथा अच्छा रखना चाहिए. ड्राइंगरूम जहाँ आने वाले अतिथियों का स्वागत किया जाना है उसे सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाना चाहिए तथा नए परदे आदि लगाने चाहिए. प्रकाश व्यवस्था का तथा वाल पेंटिंग वगैरह का ध्यान रखना चाहिए. वर पक्ष वालों के आने के पहले लड़की के माता-पिता या उनके न होने पर बड़े भाई या भाभी यानि जो घर के बड़े बुजुर्ग हों उनके द्वारा वर पक्ष वालों का स्वागत किया जाना चाहिए.

जब ये समाचार मिले कि आगन्तुक कक्ष में पधार चुके हैं तो उनके खान-पान का उचित प्रबंध करना चाहिए. घर के बड़े सदस्य के कहने पर लड़की को अपनी माँ, भाभी या ननद के साथ कमरे में नाश्ते की ट्रे लेकर प्रवेश करना चाहिए. उस समय उसको अपनी ड्रेस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ड्रेस अधिक भड़कीली न हो. सलवार-कुर्ते आदि में एक घरेलू लड़की जैसा दिखना चाहिए. आते ही आने वालों का अभिवादन करना चाहिए फिर अपने निहित स्थान पर बैठना चाहिए. चेहरे पर हल्का मेकअप करना चाहिए.

वर पक्ष वालों के पूछे गए प्रश्नों का ठीक से उत्तर देना चाहिए. अपने माता-पिता या बड़े की जिसपर शादी की जिम्मेदारी है उनके कहने पर ही होने वाले वर के साथ अकेले वार्तालाप करने जाना चाहिए. होने वाले वर के साथ अलग कमरे में जाकर उसके द्वारा पूछे गए सवालों का सटीक उत्तर देना चाहिए. अपने मन में उठने वाली शंकाओं और सवालों का शिष्टाचार के नियमों का पालन करते हुए उत्तर पूछना चाहिए. लड़की के व्यवहार से लगे कि लड़की संस्कारी है तथा वर के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दे रही है.

यदि होने वाला दूल्हा उसे पसंद नहीं है तो उसे अपनी माँ या अन्य जिम्मेदार महिला को बताना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

Teachings of “Swami Vivekananda”

Indian Nominated Health Minister Dr. Harshwardhan gets selected for the Post of Chairman in World Health Organization

विवाह के एक वर्ष पश्चात