Posts

Showing posts from November, 2020

वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा पहली बार किसानों के हितों का ध्यान रखने वाला फैसला

Image
  मैं वर्तमान मोदी सरकार को इस बात के लिए ह्रदय से बधाई देना चाहता हूँ कि उसने अपनी सही सोच को उजागर करने वाला ऐसा फैसला किया है जिसे स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात किसी भूतपूर्व सरकार ने नहीं किया. उसने ऐसा फैसला करके ये साबित कर दिया है कि वो देश के सभी किसानों की आय वास्तव में दुगना करना चाहती है. जमाखोरी के विरुद्ध 1955 में बना आवश्यक वस्तु अधिनियम उस समय का है जब देश में खाद्द्यान के लाले पड़े हुए थे. वो समय याद करिये जब अन्न भण्डारण की जगह नहीं रह गई थी और वो खुले आकाश के नीचे सड़ रहा था. तब सर्वोच्च न्यायालय ने ये सुझाव दिया था कि जब सरकार अनाज रख नहीं पा रही है तो देश के गरीबों को मुफ्त क्यों नहीं दे देती? जो अनुबंध खेती का विरोध कर रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि आखिर बटाई पर खेती क्या है? वो बिना बिक्री व्यवस्थित कानूनी आधार पर की जा रही है. अनुबंध खेती का विरोध हास्याद्पद नहीं है. जो कह रहे हैं कि ये क्या कानून बना दिया वे असलियत में घातकवाद कर रहे हैं. किसी भी वस्तु का मूल्य उसकी गुणवत्ता पर ही तय किया जा सकता है. यदि छोटे किसानों की फसल पर बारिश पड़ने के कारण उसकी गुणवत्...

भारत देश के उच्चतम न्यायालय द्वारा सराहनीय तथा त्वरित निर्णय

Image
Courtesy: WikiMedia मैं अपने उच्चतम न्यायलय को बधाई दिए बिना नहीं रह सकता क्योंकि उसने 11 नवम्बर 2020 को रिपब्लिक भारत के सर्वे-सर्वा अर्नब गोस्वामी को जमानत देने में जो त्वरित तथा इतिहासिक निर्णय दिया है वो देश के उच्च न्यायालयों के लिए उनकी लचर न्याय प्रणाली के लिए एक नज़ीर साबित होगी तथा राज्य के भ्रष्ट पुलिस तंत्र के मुहं पर एक तमाचा होगी. सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ती चंद्रचूर्ण तथा न्यायमूर्ती इंदिरा बनर्जी की खंडपीठ ने जो साहसिक निर्णय दिया है वो शायद देश का ऐसा फैसला होगा जिसके लिए इस खंडपीठ की जितनी भी सराहना की जाये वो कम है. हमारे पूरे देश ने 3-4 महीनो के भीतर महाराष्ट्र सरकार की 3 दलों की अगाडी सरकार के द्वारा किया गया ऐसा कार्य देखा है जिसकी मिसाल देश में कहीं नहीं मिलती. उसने देश के प्रख्यात पत्रकार की खोज-परख समाचार प्रसारित करने से खबराकर सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियन की हत्याओं को आत्महत्या बताकर तथा पालघर हत्याकांड में दो साधुओं की हत्याओं को मोब-लिंचिंग बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया. महाराष्ट्र सरकार ने तथा उसके पुलिस कमिश्नर ने अर्नब गोस्वामी के पूरे तंत्र को इतना परे...

उत्तर प्रदेश में बनेगी दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्मसिटी

Image
Courtesy:- WIKIMEDIA  (edited in Photoshop)   उत्तर प्रदेश में फिल्म और टीवी कार्यक्रमों के निर्माण के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्मसिटी के निर्माण की तैयारी हो गयी है. बीती 22 सितम्बर 2020 को लखनऊ में फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों के साथ हुई एक अहम् बैठक में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्रेटर नॉएडा में नयी फिल्मसिटी बनाने का ऐलान किया है. इस फिल्मसिटी के निर्माण के लिए 1000 एकड़ जमीन दी जाएगी. इस फिल्मसिटी का निर्माण यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे किया जायेगा. ये भारत की सबसे बड़ी फिल्मसिटी होगी. सीएम योगी जी की इस घोषणा से उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बहुत बढ़ावा मिलेगा साथ ही लाखों लोगों  के लिए रोजगार ने नए अवसर पैदा होंगे. उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग को नए पंख लगाने के मकसद से ही इस फिल्मसिटी की घोषणा की गयी है. अगर इसके लोकशन और कनेक्टिविटी पर गौर करेंगे तो यह जगह कमाल की है. एक्सप्रेसवे पर ही जेवर इंटरनेशनल एअरपोर्ट बन रहा है. हालांकि इसका कामकाज अभी रुका हुआ है, लेकिन बनना तय है. यमुना एक्सप्रेसवे सीधा आगरा तक जाता है और उसके बाद आग...

किसानो के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता

Image
21वीं सदी में भारत का किसान बंधनों में नहीं, खुलकर खेती करेगा तथा 21वीं सदी का किसान जहाँ मन किया वहां फसल बेचेगा और ज्यादा पैसा मिले वहां पर फसल बेचेगा. कोई बंधन नहीं वो स्वतंत्र है. विपक्ष द्वारा किसानों को सरकार के खिलाफ करने की साजिश 1.       1.      बड़े कार्पोरेट का लाभ तथा किसान का नुकसान 2.       2.      किसान की जमीन पूंजीपतियों को दी जाएगी 3.       3.      बड़ी कम्पनियां कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर किसानों का शोषण करेंगी 4.       4.      कृषि बिल किसान विरोधी है 5.       5.      अब मंडियों को समाप्त कर दिया जायेगा 6.       6.      किसानो को समर्थन मूल्य न देने के लिए कृषि बिल गहरी साजिश है सरकार किसानों का हित साध कर उनकी आय दुगनी करना चाहती है 1.       1.     कई राज्यों में किसान सफलता पूर्वक बड़े कॉर्पोरेटों के साथ गन्ने, कपास, चाय, काफ़ी जैसे उत्पादों का उत्पादन कर...

बिहार विधानसभा तथा अन्य उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिक सीटें जीतना

Image
  देश में प्रधानमंत्री का डंका बज रहा है. यह सत्य साबित हुआ है कि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी जी की ही वजह से देश के मतदाता भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहे हैं. यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक शुभ-संकेत है. मोदी जी ने विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए अपनी एक टीम बना रखी है. इस टीम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के रक्षामंत्री आदि शामिल हैं. मैं चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री जी अपनी टीम का और विस्तार करें. इसमें मैं उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा एक प्रसिद्द स्वामीजी जो राज्यसभा सदस्य हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री तथा अन्य नेताओं को जो हिंदी बोलने में सक्षम हों चुनाव प्रचार के कार्य में लगायें. मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय स्तर पर तो एक अच्छी टीम है लेकिन राज्य स्तर पर उसमें अच्छे नेताओं का अभाव है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वो अपने कुछ अच्छे मुस्लिम नेताओं को तथा दक्षिण भारतीय भाषा के नेताओं को तैयार करें ताकि वो उन क्षेत्रों के मतदाताओं में अपनी पैठ बनाये तथा वहां भारतीय जनता पार्टी का अधिक विस्तार हो. ...

भारत देश के उच्चतम न्यायालय द्वारा देशहित में सराहनीय तथा त्वरित कदम

Image
  जेल से रिहाई के फ़ौरन बाद रिपब्लिक भारत के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करके देशवासियों को चौका दिया है. यह महत्वपूर्ण घोषणा करके वो पूरे भारत के देशवासियों को ये बताना चाहते हैं कि वो पूरे देशवासियों से एक जैसा प्यार करते हैं. यह घोषणा है; रिपब्लिक भारत चैनल को हर भाषा का चैनल बनाना. यह कार्य करके वो स्वम् ही सारे देश में इतने महत्वपूर्ण हो जायेंगे कि देश का हर नागरिक उन्हें अपना सगा ही समझेगा. इससे यह लाभ होगा कि मेरे द्वारा दिया गया सुझाव् अगर उनके द्वारा मान लिया जाता है तो देश का हर व्यक्ति यही चाहेगा कि ऐसा सनातन धर्मी, सच्चा तथा स्पष्ट वक्ता व्यक्ति ही देश का सच्चा प्रधानमंत्री बन सकता है. मैं अपने उच्चतम न्यायलय को बिना बधाई दिये नहीं रह सकता क्योंकि उसने एक ऐसा कारनामा करके इतने शीघ्र देश को बता दिया है कि चाहे राज्य के उच्च न्यायालय अपनी जिम्मेदारियों से भाग खड़े हुए हों लेकिन देश का उच्चतम न्यायालय अभी भी देश के संविधान द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम है. सभी देशवासियों को भलीभांति ज्ञात है कि कैसे महाराष्ट्र सरकार तथा वहां का पुलिस ...

राजनीति में नए, योग्य तथा ईमानदार लोगों का प्रवेश सुनिश्चित करना

Image
  मैं अपने लम्बे अनुभव के आधार पर ये कहना चाहता हूँ कि देश हित में अबतक के सभी राजनीतिज्ञों को राजनीति से बाहर निकालना है. इसका मुख्य आधार है महाराष्ट्र राज्य की अराजकता को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अन्य किसी नेताओं द्वारा तवज्जो न देना तथा महाराष्ट्र राज्य को सबसे अधिक शक्तिशाली बताना क्योंकि एक सच्चे पत्रकार अर्नब गोस्वामी को बिना कारण मारते हुए जेल ले जाना तथा महाराष्ट्र हाई कोर्ट द्वारा जमानत देने से इनकार करना. अब प्रतिदिन रिपब्लिक भारत के हर छोटे-बड़े अधिकारी को चेहरा छुपाकर बिना कारण अलग-अलग जेलों में लम्बे समय तक डाला जा रहा है ताकि अर्नब गोस्वामी ने जो पालघर, सुशांत सिंह तथा दिशा सालियान हत्याकांड आदि के लिए महाराष्ट्र सरकार तथा महाराष्ट्र पुलिस का पर्दा फाश किया है उसे छुपाया जा सके. बड़े दुख की बात है कि अर्नब की गिरफ्तारी पर देश तथा विदेश से करोडो लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं देश के कई गणमान्य व्यक्ति देश के राष्ट्रपति से तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन सबका नतीजा ढाक के तीन पात हैं. मैं अपने ब्लॉग के पढ़ने वाले भाईयों तथ...

राष्ट्रवादी की एक नयी राजनितिक पार्टी भारत का कल्याण करेगी

Image
  मैंने अबतक अपने 75 वर्षों के जीवनकाल में देश की लगभग सभी अखिल भारतीय तथा राज्य-स्तरीय राजनितिक पार्टियों का कार्यकाल देखा है. सर्वप्रथम कांग्रेस का एक लम्बा इतिहास देखा तथा उसके कार्यकलाप से घोर निराशा हुई फिर अन्य तमाम जातिवादियों तथा वन्श्वदियों का हश्र देखा तथा पाया कि ये जितनी भी पार्टियाँ हैं देश-हित के लिए नहीं वरन अपने परिवार के हित में काम करती हैं. उसके बाद 2014 से 2019 तक का भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल देखता आ रहा हूँ लेकिन महाराष्ट्र सरकार काण्ड के बाद मेरा मन इसके गलत कार्यकलापों से भी ऊब गया है क्योंकि यह पार्टी केंद्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभा पा रही है. सर्वप्रथम जब मुंबई में पालघर हत्याकांड हुआ था तभी केंद्र सरकार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाकर दुर्घटना की जांच करनी थी लेकिन उसने अपना कर्तव्य ठीक से नहीं निभाया. इसके बाद सुशांत सिंह हत्याकांड तथा दिशा सालियान हत्याकांड आदि को जिस तरह से ‘रिपब्लिक भारत’ चैनल ने बढ़-चढ़ कर देश तक पहुँचाया वो काबिले तारीफ़ है. अभी हाल ही में अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी एक बंद किये हुए केस में की गयी जिसमें जबरन घर...

देश का उभरता राष्ट्रवादी इंसान

Image
  देशवासियों, आप सभी लोगों ने देखा है कि इस समय हमारे देश में एक ही इंसान ऐसा है जो एक पत्रकार होने के नाते अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभा रहा है. उसने एक चैनल स्वम् बड़ी मेहनत से खड़ा किया है जिसका नाम ‘रिपब्लिक भारत’ है. वो इंसान है ‘अर्नब गोस्वामी’ जो देश के सभी पत्रकारों से अलग है. वो सच बात कहने से किसी से भी नहीं डरता. सर्वप्रथम उसने मुंबई, महाराष्ट्र में पालघर में दो साधुओं की पुलिस के मौजूद होने के बावजूद हत्या को उजागर किया तथा फिर सुशांत सिंह राजपूत की महाराष्ट्र सरकार द्वारा बताई गई आत्महत्या का सच उजागर किया तथा दिशा सालियान की आत्महत्या को भी हत्या के रूप में उजागर किया. इन सबके कारण ही महाराष्ट्र सरकार उसको किसी न किसी मामले में फंसाने की साजिश कर रही है. मैंने देखा है कि देश के हर कोने से उसके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं तथा कई विदेशी लोग भी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. मैं समझता हूँ कि अगर ऐसा व्यक्ति चैनल चलाने के बजाये राजनीति में प्रवेश कर जाए तो हमारे देश के भाग्य बदल सकते हैं क्योंकि राजनीति में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस तरह की सच्ची बात कहने की हिम्म...

भारत देश का एक ही राष्ट्रवादी चैनल

Image
  हमारे देशवासियों ने अपने देश के लुटियन तथा अन्य चैनलों की कारगुजारियों को अच्छे से समझ लिया है कि देश के कांग्रेस राज्य के दौरान जो टी.वी. चैनल खूब फले-फूले, वो एक तरफ़ा उन्ही खबरों का प्रसारण करते थे जो कांग्रेसी सरकारों की तारीफ करती थीं तथा झूठी ख़बरें ही प्रसारित करती थीं. देश की विभिन्न उत्पादक कम्पनियां अधिकतर अपने उत्पादों के विज्ञापन इन्हीं चैनल को देती थीं. कुछ वर्ष पहले भारत में एक ऐसा टी.वी. चैनल शुरू हुआ जिसने विज्ञापन पाने का लालच न करके देश की उन ख़बरों का प्रसारण करना शुरु किया जो सारे देश के हित में हैं. इस चैनल का नाम है ‘रिपब्लिक भारत’. इसने सर्वप्रथम पालघर की उस दुखद घटना का सच्चा प्रसारण किया जिससे देश की जनता की आँख खुली तथा महाराष्ट्र सरकार सकते में आ गयी. उसके बाद सुशांत सिंह हत्याकांड तथा दिशा साल्यान की हत्या के बाद जिसपर सरकार ने लीपापोती की तथा उसे आत्महत्या बताया. लेकिन इस चैनल को ये बात हज़म नहीं हुई क्योंकि उसके अनुसार उसके पास पुख्ता सबूत हैं कि इन दोनों की हत्याएं की गयीं हैं तथा इसमें बौलीवुड माफिया की तथा वहां के मुख्यमंत्री की मिलीभगत है. इसी कारण...